मुजफ्फरपुर जिले में लंबे जमे 95 दारोगा, जमादार व मुंशी स्तर के पुलिसकर्मियों का एसएसपी हरप्रीत कौर ने बुधवार को तबादला कर दिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 तक थानों व पुलिस कार्यालयों में जमे कर्मियों का तबादला किया गया है। उन्हें अविलंब नए कार्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है। मालूम हो कि एक-एक थाने में तीन से चार वर्षों से एक दारोगा, जमादार व मुंशी जमे हैं। इनपर कई प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप भी लगते रहते हैं।
Input : Live Hindustan
