गया-दिनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर बुधवार की सुबह कुम्हउ स्टेशन पर एक माल गाड़ी पटरी से उतर गई। जिससे गया-दिनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग बाधित हो गया हैं। करीब सुबह 6 बजे अप लाइन पर तेज गति से जा रही लौंग गुड्स ट्रेन कुम्हउ स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गई। तेज आवाज के साथ ट्रेन के करीब एक दर्जन डब्बे पटरी से उतर गए।
रेल कर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि डिब्बे ट्रैक पर इधर-उधर गिरे हुए थे। जिसके बाद तुरंत उच्च अधिकारियों की टीम सासाराम और डेहरी रेलवे स्अेशन से मौके पर पहुंच गई।
बाल-बाल बचा एक चाभी मैन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालगाड़ी जब पलटी तो एक चाभी मैन धानपाल मीणा ट्रैक पर कुछ काम कर रहा था। ट्रेन को पटरी से उतरते देख वह जान बचाकर भागा, लेकिन भागते-भागते वह चोटिल हो गया। घायल चाभी मैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई ट्रेनें स्टेशनों पर खड़ी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालका मेल समेत कई ट्रेनें डेहरी ऑन सोन, सासाराम रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं। गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग का अप-डाउन दोनों मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेलवे के अधिकारी जल्द ही रेल मार्ग शुरू करने के लिए प्रयासरत हैं।