राजधानी पटना के ज्ञान भवन मे 3 दिनों के लिए ज्वेलरी एग्जीबिशन लगाया गया हैं जिसमे देश के अलग-अलग राज्यों के कारोबारी ज्वेलरी की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं। इस प्रदर्शनी मे एक नया गहना की काफी ज्यादा चर्चा हो रही हैं। वो हैं सोने की मास्क।

आने समय मे ट्रेंड कर सकता हैं सोने की मास्क

आयोजकों के मुताबिक, सोने की इस मास्क की बुकिंग तो अब तक तो मात्र तीन ही हुई हैं। लेकिन इसकी चर्चा सबसे ज्यादा हैं। और आने वाले समय में यह मास्क काफी ज्यादा ट्रेंड मे रहने वाला हैं। शादियों के सीजन मे इसकी डिमांड बढ़ेगी।

कीमत 75 हजार से शुरू

सोने की मास्क को लेकर आए एसएल गोल्ड के जयंत सोनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, हमने खुद इस मास्क को सोने की मोतियों के धागे से बांधकर बनाया हैं। इसकी कीमत 75 हजार से शुरू हैं। 22 कैरेट गोल्ड से बना इस मास्क में पैराशूट के धागे का इस्तेमाल किया गया हैं।

Previous articleमुजफ्फरपुर: मैच्योरिटी पूरा होने के बावजूद भुगतान नहीं करने पर सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय के खिलाफ परिवाद दायर
Next articleमुजफ्फरपुर डीएम स्कूल पहुँच बने शिक्षक, बच्चियों का फर्राटेदार जवाब सुन बोले- बच्चियां किसी से कम नहीं