पटना : शनिवार को रेस्ट रूम से DIG के बॉडीगार्ड की लोडेड सर्विस पिस्टल चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक 14 वर्षीय बच्चे से लोडेड पिस्टल बरामद की हैं। वहीं पुलिस के पूछताछ मे बार-बार अपने बयान बदल रहा हैं।

जानकारी के मुताबिक यह मामला पटना में शास्त्री नगर थाना इलाके का हैं जहां शेखपुरा मोड़ के पास रामराज शांति विला अपार्टमेंट हैं। DIG सत्यनारायण कुमार का इस अपार्टमेंट में फ्लैट हैं। और ग्राउंड फ्लोर पर उनके बॉडीगार्ड के रहने के लिए रेस्ट रूम बना हुआ हैं।

यह मामला शनिवार शाम का हैंजब DIG अपने ऑफिस से लौट कर फ्लैट में गए। और उन्हें छोड़कर उनके बॉडीगार्ड धर्मेंद्र अपने रेस्ट रूम में चला गया। इसके बाद वो फ्रेश होने के लिए वॉशरूम में चला गया। कुछ देर बाद जब वो वापस लौटा तो दस गोलियों के साथ उसकी 9MM की सर्विस पिस्टल गायब मिली। जिसके बाद पूरे अपार्टमेंट कैंपस में हड़कंप मच गया।

14 वर्षीय नाबालिग पर था शक

DIG के बॉडीगार्ड की पिस्टल चोरी की जानकारी मिलने के बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस अपार्टमेंट पहुंची और छानबीन की। कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया और उनसे पूछताछ की। वहीं इसी दौरान पुलिस टिम को अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड के 14 वर्षीय नाबालिग बेटे पर शक हुआ। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तब उसने पिस्टल चोरी की बात स्वीकार कर लिया और पिस्टल को जेनरेटर के पास छिपाकर रखने की बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने अपार्टमेंट के पार्किंग एरिया में स्थित जेनरेटर के पास छिपाकर रखी पिस्टल को बरामद कर लिया। रविवार को पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इसकी पुष्टि की।

शांति विला अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड के पुत्र हैं नाबालिग

थानेदार के मुताबिक, पिस्टल चोरी करने वाला नाबालिग क्लास 6 का स्टूडेंट हैं। लेकिन उसकी संगती ठीक नहीं हैं। उसके पिता रामराज शांति विला अपार्टमेंट में पिछले 10 साल से बतौर सिक्योरिटी गार्ड के रूप मे नौकरी कर रहे हैं। परिवार के साथ वे इसी अपार्टमेंट में रहते हैं। अपार्टमेंट के कई लोगों ने पहले भी गार्ड के बेटे की शिकायत भी पुलिस से की हैं। इस मामले में पुलिस अब नाबालिग के एक दोस्त की तलाश कर रही हैं।

Previous articleकेदारनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी, कपाट खुलने से पहले प्रकृति ने किया महादेव का हिम-अभिषेक
Next articleयौन शोषण पर कंगना रनौत लाइव शो में बोली-वो मुझे गलत तरीक से छूता था