टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी लम्बे वक्त से आईपीएल का हिस्सा हैं.. वे सबसे पहले मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े हुये थे। इसके बाद वे आरसीबी की तरफ से काफी वक्त खेला। इस साल यूजी को एक अलग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा हैं और वे इस 2022 टाटा आईपीएल मे राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुये नजर आ रहे हैं।

चहल ने एक दहला देने वाला किस्सा शेयर किया

राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें आर अश्विन, यूजी चहल के साथ करुण नायर को लेकर चर्चा करते दिख रहे हैं। इस चर्चा के दौरान चहल ने एक दहला देने वाला किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे 2013 आईपीएल में उनकी जान जाते-जाते बची थी।

जानें क्या कहा चहल ने

चहल ने बताया की, ‘मैंने यह स्टोरी कभी सुनाई नहीं है. लेकिन, लोग अब इसके बारे में जानेंगे. यह 2013 की बात हैं जब मैं मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा था। हमारा एक मैच बैंगलोर में था। मैच के बाद एक गेट-टुगेदर था. तो वहां एक खिलाड़ी था, जो शराब के नशे में धुत था मैं उसका नाम नहीं लूंगा। वह काफी देर से मुझे घूर रहा था. फिर उसने मुझे अपने पास बुलाया। और वह मुझे बाहर ले गया और बालकनी से मुझे नीचे की तरफ टांग दिया।’

बेहोश हो गए थे

युजवेंद्र चहल ने आगे बताया की, ‘मेरे हाथ उसके गले पर लिपटे हुए थे. अगर मेरी ग्रिप छूट जाती तो मै 15वीं मंजिल पर था. लेकिन अचानक वहां मौजूद बहुत से लोग आए, उन्होंने उस दौरान पूरे हालात को संभाला. मैं बेहोश सा हो गया था।  मुझे लोगों ने पानी दिया।  उस दिन मुझे समझ में आया कि हमें बाहर जाते हुए कितना जिम्मेदार होना चाहिए।  यह एक ऐसी घटना थी जिसको लेकर मुझे लगता है कि मैं बाल-बाल बचा था. थोड़ी सी गलती होती और मैं नीचे गिर गया होता।’

देखें विडियो :

Previous articleबिहार एमएलसी चुनाव : देखें किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले
Next article18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग 10 अप्रैल से लगवा सकेंगे बूस्टर डोज