सीवान : गर्लफ्रेंड की बर्थडे पर सोने की चेन गिफ्ट करने के लिए एक आशिक पॉकेटमार बन गया। एटीएम मशीन से कैश निकाल कर लौट रहे एक शख्स का पॉकेट मारने के चकर मे वो पकड़ा गया जिसके बाद लोगो ने जमकर लात-घूसों से पीटा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सीवान जिला के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास की हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया एटीएम से कैश निकाल कर लौट रहे एक शख्स का पॉकेट मार रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर लात-घूसों से पीटा। आरोपी लोगों के पैर पकड़ कर छोड़ने की मिन्नतें करता दिखा, लेकिन किसी को दया नहीं आई। हालांकि ग़नीमत ये रही की, पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ाकर अपने हिरासत में ले लिया। इसके बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा हैं।

गर्लफ्रेंड ने मांगी थी गोल्ड की चेन

आरोपी पॉकेटमार की पहचान पटना के राजा बाजार वार्ड संख्या एक निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ मे उसने बताया की, उसकी गर्लफ्रेंड अपने बर्थडे पर सोने की चेन की डिमांड कर रही थी। लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए वह ट्रेन में पॉकेटमारी करने लगा। ट्रेन से होकर सीवान आया। ट्रेन में उसने करीब 9 हजार रुपए की पॉकेटमारी की थी। वहां पकड़ा भी गया था। लेकिन लोगों के चंगुल से वहां से किसी तरह भागकर सीवान के तितरा बाजार की ओर आया। इसी क्रम बैंक ऑफ इंडिया से बाहर निकलते लोगों पर नजर पड़ी तो खुद पर काबू नहीं कर पाया।और बैंक एटीएम से पैसा निकाल कर लौट रहे एक युवक की पॉकेट मारने की कोशिश करने लगा तो लोगों ने पकड़ लिया।

Previous articleकटिहार : रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाने के चकर मे ट्रेन से कटकर दो दोस्तों की हुई मौत
Next articleबिहार के टैक्सी ड्राइवर के बेटे का हुआ इंडिया-A टीम मे सेलेक्शन; खुशी से झूम उठा परिवार