आजकल हमारे आस-पास प्रकृति मे किस कदर परिवर्तन हो रहा हैं इसका अंदाजा तो हम सभी को हैं हीं। कैसे जलाशय कम होते जा रहे हैं और हरियाली भी गायब होती दिख रही हैं । इन सब की वजह से कहीं न कहीं इको सिस्टम गड़बड़ हो रहा हैं इसी का असर हैं की पक्षियों को अच्छे से पानी भी नहीं मिल पा रहा हैं वे प्यासे ही रह जा रहे हैं। ऐसा हीं एक विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो हर इंसान को सोचने पर मजबूर कर देगा।

देखें वायरल वीडियो :

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक छोटी सी प्यारी चिड़िया पानी के बूंद के लिए लिए तरस रही हैं । ऐसे में एक दीवार से चिपक पर वह अपने सिर को पीछे की ओर लटकाए बैठी नजर आती हैं। तभी इस दौरान एक नेक इंसान शायद इस बेजुबान पक्षी की भाषा और हाव-भाव से ये समझ जाता है कि उसे प्यास लगी हुई हैं. जिसके बाद वो सख्स पानी की बोतल से चिड़िया के चोंच में पानी डालता हैं. जैसी ही पानी की बूंदे उसके मुंह में जाती हैं, तड़प रही चिड़िया के शरीर में जैसे फिर से नई जान आ जाती हैं और वह पानी पीने लगती हैं। प्यास बुझते ही कुछ ही देर में चिड़िया सामान्य स्थिति मे हो जाती हैं।

Previous articleगरीबनाथ धाम में पूजा-अनुष्ठान शुल्क बढ़ाने के विरोध में कई संगठनों ने किया प्रदर्शन
Next articleबक्सर आकर ऑस्ट्रेलियाई शिक्षिका ने बिहारी लड़का से हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी