‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म जब से रिलीज हुई हैं, तब से सिनमाघरों में तहलका मचा दिया हैं। इस फिल्म की बात चाहें कमाई की हो या बधाई की हर तरफ इसका सिक्का चलता हुआ नजर आ रहा हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ की इमोशनल और दमदार स्टोरीलाइन दर्शकों के दिलों पर ऐसा गहरा असर डाल रही हैं कि हर जगह आजकल सिर्फ इसी फिल्म की हीं चर्चा हैं। हाल ही मे एक इंटरव्यू में आमिर खान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के बारे में बात की।

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बोले आमिर

दरअसल आमिर खान हाल ही में RRR फिल्म की प्रमोशन में गए हुये थे। और इस दौरान जब उनसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर आमिर से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा की, यह हमारे इतिहास का एक ऐसा हिस्सा हैं, जिससे हमारा दिल दुखा हैं। जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वो यकीनन बहुत दुख की बात हैं और ऐसी एक फिल्म जो बनी हैं, उस टॉपिक पर वह यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए और हर हिंदुस्तानी को यह याद करना चाहिए कि एक इंसान पर जब अत्याचार होता है, तो उस पर क्या बीतती हैं।

आमिर ने आगे कहा- इस फिल्म की सबसे खूबसूरत बात ये हैं कि फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है, जो इंसानियत में यकीन रखते हैं। मैं जरूर ये फिल्म देखूंगा और मैं ये देखकर खुश हूँ कि फिल्म सक्सेसफुल हो रही हैं।

Previous articleएनडीए से बाहर होने पर मुकेश सहनी का छलका दर्द : बोले – लालू जी की बात नहीं मानकर की बहुत बड़ी गलती
Next articleबिहार दिवस के कार्यक्रम मे 500 ड्रोन के लेजर शो के जरिये दिखाया गया बिहार का गौरव और नशामुक्ति का दिया गया संदेश