जिला के मोतीपुर रेलवे गुमटी के नजदीक शनिवार के दिन मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेलखंड पर जननायक एक्प्रेस 5212  ट्रेन में कट जाने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी हैं. घटना को लेकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी हैं. सुचना पर पहुँची मोतीपुर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर भीड़ को खत्म कराई. फिर मोतीपुर पुलिस ने घटना की सुचना रेलवे पुलिस को दी हैं. सुचना पर पहुँची मुजफ्फरपुर रेल थाना के जमादार प्रमोद कुमार, रेल गार्ड नागमणि कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दी हैं. महिला की पहचान अबतक नही हो पाई हैं. प्रत्यक्षकारियों ने बताया की रेल ट्रेन आ रही थी. अचानक एक महिला आई और रेलखण्ड के पटरी पर सो गयी. फिर ट्रेन रेलखण्ड पर दौड़ गयी.

इस दौरान कट जाने से महिला की मौत हो गयी. फिर प्रत्यक्षकारियों ने इसकी सुचना मोतीपुर पुलिस को दी. सुचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते ली. घटनास्थल पर जुटी  भीड़ को देख पुलिस ने भीड़ को खत्म कराई. फिर  इसकी सुचना रेलवे पुलिस को दी. सुचना पर पहुँची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दी. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी. इस सम्बंध में मुजफ्फरपुर रेल थाना के जमादार प्रमोद कुमार ने बताया की जननायक एक्प्रेस 5212  से कटने से एक महिला की दर्दनाक तरीके से मौत हो गयी. महिला की पहचान नही हो पाई हैं. मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के एसकेएमसीएच भेज दी गयी हैं. शव की पहचान की जा रही हैं.

Source : Vikash Kumar

Previous articleबिहार में पक रही दलित-मुस्लिम राजनीति की नई सियासी खिचड़ी!
Next articleब्रह्मपुरा में महिला ने फंदा लगा की आत्महत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here