बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने राजभवन को आश्वस्त किया है कि दिसंबर तक एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर अपडेट हो जाएगा। विश्वविद्यालय को पटरी पर लाने के लिए चौतरफा दबाव है। अप्रैल को इसी सिलसिले में राजभवन में बैठक होगी। जिसमें विश्वविद्यालयों के कामकाज की समीक्षा होगी। पिछली बैठक में कुलाधिपति ने कुलपतियों को निर्देश दिए थे कि वे एकेडमिक और नामांकन कैलेंडर 31 मार्च तक बना लें। विवि में शिक्षक छात्र उपस्थिति की मॉनीटरिंग के लिए बायोमीटिक मशीनें लगाने के निर्देश दिए थे। मगर, कुलपति डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव ने राजभवन से नवंबर तक के लिए मोहलत मांगी है।
नामांकन लेने से कतरा रहे छात्र: यही कारण है कि अब यहां छात्र नामांकन लेने से कतराने लगे हैं। जिन्होंने नामांकन लिया भी है, उनका सत्र तीन से चार साल विलंब चल रहा है। परीक्षाएं समय पर नहीं होती। परीक्षाफल भी समय पर नहीं आता। इस कारण छात्र-छात्रओं का कॅरियर दांव पर लगा हुआ है। 1विश्वविद्यालयों में सेशन का हाल: पटना विश्वविद्यालय व नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना का एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर रेगुलर है। मगध विवि, बोधगया का सत्र 6 महीना विलंब चल रहा है। उसने जून तक सत्र नियमित करने की मोहलत मांगी है। भूपेंद्र नारायण मंडल विवि, मधेपुरा व वीर कुंवर सिंह विवि ने भी दिसंबर तक की मोहलत मांगी है। उधर, लनामि विवि में अंडर ग्रेजुएट कोर्स अपडेट है जबकि उसने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स भी दिसंबर तक अपडेट कर देने का भरोसा राजभवन को दिया है।

16 अप्रैल को राजभवन में कुलपतियों की बैठक
राजभवन को बीआरए विवि ने किया आश्वस्त
ऑनलाइन एडमिशन के लिए कॉलेजों को गाइडलाइन
16 साल के आखिर तक नामांकन प्रक्रिया को ऑनलाइन करना है। इसके लिए कुलपति के आदेश पर सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों को गुरुवार को गाइडलाइन जारी कर दिया गया। एक विशेष फार्मेट में उनसे जरूरी सूचनाएं मांगी गई हैं। 15 अप्रैल की शाम तक कॉलेजों को ये सूचनाएं कुलपति कार्यालय को भेजने के आदेश दिए गए हैं। ये सूचनाएं लेकर कुलपति अगले दिन यानी 16 अप्रैल को राजभवन जाएंगे।
Input : Dainik Jagran