वैशाली जिले के एक प्रेमी जोड़े ने भागकर शादी कर ली थी जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के पर अपहरण का केस दर्ज करा दिया। अब युवती ने एक वीडियो जारी की हैं जिसमे वो कह रही हैं की, हम मर्जी से शादी किए हैं प्लीज हमे डिस्टर्ब ना करें।
क्या हैं पूरा मामला
दैनिक भास्कर के एक रिपोर्ट्स के अनुसार, वैशाली के महनार थाना क्षेत्र के करनौती गांव निवासी रंजीत पासवान का 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार का भैरहो गांव निवासी अजय पासवान की 22 वर्षीय पुत्री बंधन कुमारी से लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों ने 2 अगस्त को घर से भाग कर शादी कर लिए। इस दौरान लड़की के परिजनों ने 4 अगस्त को महनार थाना में प्रेमी विशाल कुमार और उसके परिजनों पर अपहरण का शिकायत दर्ज करवा दिया। तभी से दोनों फरार चल रहे थे।
प्लीज डोंट डिस्टर्ब! ना ही मुझे कोई किडनैप किया है और ना ही मुझे कोई भगाकर लाया है… मेरा नाम बंधन कुमारी है, मैं वैशाली के महनार से बोल रही हूं… हम अपना घर बसाना चाहते हैं. प्लीज डिस्टर्ब ना करें. Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/sYplj57Ht0
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 3, 2022
अपहरण के केस के बाद प्रेमिका ने वीडियो जारी कर अपनी बात सबके सामने रखी हैं- उसने विडियो मे कहा की, “मेरा नाम बंधन कुमारी हैं। थाना मनहार जिला वैशाली से बोल रहीं हूं। मैं ये कहना चाहती हूं की न ही किसी ने मुझे किडनैप किया है और न ही कोई मुझे भगा के लाया हैं। मैं अपनी मर्जी से शादी की हूं विशाल से। प्लीज हमें डिस्टर्ब न करें। हम अपना घर बसाना चाहते हैं।” वहीं इस संबंध में महनार थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया की, एक वीडियो सामने आया हैं। इसकी जांच पड़ताल चल रही हैं। यदि लड़का-लड़की दोनों बालिक होंगे तो पुलिस सुरक्षा प्रदान करेंगी।