पटना : बिहार मे इस साल काफी कम वर्षा के कारण सूखे की स्थिति पैदा हो गई हैं। इसपर बुधवार मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर हालात पर नजर रखने, प्रखंडवार स्थिति का आकलन कराने एवं संभावित सूखे की स्थिति में किसानों को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिये।

किसानों को हरसंभव सहायता देने का निर्देश

सीएम नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में राज्य में कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की अधिकारियों संग समीक्षा की और राज्य मे सूखे की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा की, किसानों को डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं, 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करें। जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है, उसके बचाव के लिए किसानों को सिंचाई के साधन उपलब्ध कराएं। जो किसान कम बारिश के कारण खेती नहीं कर पाए हैं, उनकी मदद करनी होगी। वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द-से-जल्द बीज उपलब्ध कराएं, ताकि राज्य के किसानों को कृषि कार्य में राहत मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा की, सरकार राज्य के किसानों को हरसंभव मदद देने हेतु प्रतिबद्ध हैं। किसानों को आश्वस्त करना होगा कि इस आपदा की स्थिति में बिहार सरकार उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराएगी। साथ हीं उन्होंने कहा की, लोगों को पेयजल में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसकी भी मॉनिटरिंग करते रहें।

बिहार मे इस साल करीब 40 फीसदी कम हुई हैं वर्षा

बिहार मे इस साल अभी औसत से करीब 40 फीसदी कम वर्षा हुई हैं। बारिश कम होने के कारण किसानों को सिंचाई का पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होने से धान समेत खरीफ की फसलें प्रभावित हुई हैं। किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।

Previous articleमुजफ्फरपुर : अमृत महोत्सव पार्क को तैयार होने में अभी लगेगा करीब एक महीना का समय
Next articleपीएम मोदी ने स्पेशल स्क्रीनिंग पर देखा भारत के गौरवशाली स्वतंत्रता संग्राम इतिहास पर बने टीवी सीरियल ‘स्वराज’