बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले एक प्रेमी युगल प्रेम विवाह करने के बाद एक विडियो जारी कर थानाध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगाए हैं। युवती ने परिजनों पर धमकी देने व झूठे केस में फंसाने का भी आरोप लगाई हैं।

जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज जिले के भोरे थाना के हुस्सेपुर के नवका टोला निवासी 18 वर्षीय गुड्डी कुमारी भोरे थाना के हीं रकवा निवासी अपने प्रेमी करण कुमार सिंह के साथ घर से भागकर अपने परिवार के मर्जी के खिलाफ शादी कर ली हैं। उसके घर वाले थाने मे मुकदमा दर्ज करा दिये हैं। जिसके बाद युवती गुड्डी कुमारी ने एक विडियो जारी कर कहा हैं की, “उसके घर वाले झूठे मुकदमा दर्ज कराये हैं उसके पति बेकसूर हैं। हमलोग तीन महिना पहले हीं कोर्ट मे अपनी मर्जी से शादी कर लिए हैं।” साथ हीं युवती ने भोरे थानाध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

देखें वायरल विडियो –

युवती ने खुद को बताया बालिग

गुड्डी कुमारी ने विडियो मे कहा की, उसकी उम्र 18 साल हैं और उसके पति करण कुमार सिंह की उम्र 21 वर्ष हैं और दोनों बालिग हैं। दोनों ने अपनी मर्जी से बिना किसी जोर-जबर्दस्ती के शादी की हैं। साथ हीं उसने बताई की, वो पिछले तीन साल से करण के साथ रिलेशनशिप में थीं । और थानाध्यक्ष के नाम जारी वीडियो में अपने पति को बेकसूर बताकर घरवालों के ऊपर जबरदस्ती मुकदमा करने का आरोप लगाई हैं। वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना हैं की, अगर उन्हे कोई परेशानी हैं तो थाना आकर सूचना दें, सुरक्षा प्रदान किया जाएगा।

Previous articleकोचिंग टीचर संग फरार हुई छात्रा, बोली- जिऊंगी तो इन्हीं के साथ मरूंगी तो इन्हीं के साथ; विडियो वायरल
Next article70 साल के बुजुर्ग की निकली बारात, ग्रामीण समेत 8 बेटा-बेटी बने बाराती