बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा ने सांगठनिक बदलाव शुरू कर दिया हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को भूपेंद्र यादव की जगह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े को बिहार बीजेपी का प्रभारी की जिम्मेदारी दी। वहीं हरिश द्विवेदी प्रदेश के सह-प्रभारी बने रहेंगे।

मंगल पांडेय बने पश्चिम बंगाल का प्रदेश प्रभारी

बिहार के पूर्व स्वस्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी हैं। इन्हें पश्चिम बंगाल का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व बिहार बीजेपी के नेता रितुराज सिन्हा को उत्तर पूर्वी राज्यों का जॉइंट को-ऑर्डिनेटर बनाया गया हैं।

Previous articleकौन बनेगा करोड़पति मे बिहार की रजनी ने जीती 50 लाख, 75 लाख के सवाल पर क्विट की गेम
Next articleतेजस्वी यादव बोले- हमारी सरकार की करप्शन पर ज़ीरो टॉलरन्स नीति हैं, अंचल कार्यालयों और थानों में घूसखोरी नहीं चलेगी