बिहार : बेतिया के बानूछापर मोहल्ला मे अजीब मामला सामने आया हैं । दरअसल एक युवती को अपने मौसेरे भाई से हीं प्यार हो गया हैं। और अब वह उससे शादी करने की जिद पर अड़ी हुई हैं। चंदा कुमारी नाम की इस युवती की शादी पहले हीं हो चुकी थी लेकिन उसके पति की नदी मे डूबने से की पिछले साल मृत्यु हो थी। हालांकि दोनों के परिजनो को यह शादी मंजूर नहीं हैं। युवती ने एक वीडियो जारी कर इसके लिए मदद मांगी हैं।

पंचायत ने सुनाई सजा

दोनों के परिजनों को जब यह पता चला कि उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा हैं और ये दोनों शादी भी करने वाले हैं तो उन्होंने इसे रोकने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन दोनों प्रेमी युगल नहीं मानें। जिसके बाद परिजनों ने दोनों को सजा देने के लिए पंचायत बुलाई और पंचायत मे सभी ने यह राय बनाई थी कि दोनों को सजा दी जाएगी।

पुलिस ने पंचायत से बचाया

पंचायत मे सजा ऐलान के बाद प्रेमी युगल ने बानुछापर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर बानुछापर ओपी के थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और भीड़ से दोनों प्रेमी युगल को बचाकर थाने लाए।और गाँव वालों को उन्होंने समझाया कि ये दोनों बालिग हैं, कानूनन इन्हे अपने बारे में फैसला लेने का अधिकार हैं ।अगर कोई इन दोनों को प्रताड़ित करेंगा उसके ऊपर कानूनी कारवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों के परिजनों को समझाया

थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाकर उन्हें समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया की कोई भी दोनों को परेशान ना करें । वहीं युवती के प्रेमी सुनील कुमार ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। और शादी करना चाहते हैं , लेकिन उनके परिवार वाले इस शादी से बिलकुल खुश नहीं हैं, विरोध कर रहे है। और युवती चंदा कुमारी ने बताई कि वे दोनों एक दूसरे से शादी करेंगे चाहे परिणाम जो भी हो।

Previous articleमुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ने सेना में शामिल होने का दिया टिप्स, बोले – बिचौलियों के चक्कर मे न पड़े
Next articleगले में फंदा डाल प्रेमी जोड़ा ने वीडियो जारी कर अंतिम इच्छा बताकर किया सुसाइड, देखें विडियो