बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्कर नए नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से आ रही हैं जहां हरियाणा से बिहार के सुपौल बस से टीवी मे भरकर भेजी जा रही शराब बरामद की गयी हैं।

पानीपत से सुपौल भेजी जा रही थी बोतलें

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के पानीपत से बिहार के सुपौल जा रही बस को उत्पाद टीम ने यूपी सीमा के पास बलथरी चेकपोस्ट पर रोककर तलाशी लेनी शुरू किया तो उनकी निगाहें टीवी पर पड़ीं। जब टीवी को अंदर खोलकर देखा गया तो अंग्रेजी शराब से भरी बोतलें मिलीं जिसे सुपौल में सप्लाई करनी थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही हैं।

नायाब तरीके से हो रही हैं तस्करी

ज्ञात हो कि इससे पहले गोपालगंज में एंबुलेंस, घरेलू गैस सिलेंडर, आलू-प्याज, दूध और पेट्रोल की टेंकर में शराब तस्करी का खुलासा हो चुका हैं। लेकिन अब तस्कर नायाब तरीका अपनाकर टीवी के कैबिनेट मे भरकर शराब की तस्करी कर रहे हैं।

तीन तस्कर हुये गिरफ्तार

इस मामले पर उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की, बस को जब्त कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया हैं । गिरफ्तार तस्करों में पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनागर थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी निवासी सुरजीत सिंह, दिल्ली के उत्तर पश्चिमी के विजेंद्र सिंह व जम्मू कश्मीर के उद्यमपुर जिले के अरनास थाना क्षेत्र के अरनास निवासी मो. अशरफ शामिल हैं।

Previous articleमुजफ्फरपुर : ब्रांड के नाम पर डुप्लीकेट नमक व मच्छर की अगरबत्ती बनाने वाले धंधेबाजो का हुआ पर्दाफाश
Next articleकोचिंग टीचर संग फरार हुई छात्रा, बोली- जिऊंगी तो इन्हीं के साथ मरूंगी तो इन्हीं के साथ; विडियो वायरल