बक्सर जिला के रहने वाला एक युवक 12 वर्ष बाद मंगलवार को पाकिस्तान से अपने घर लौटा। घर वालों के बहुत दिन इंतजार के बाद भी वो नहीं आया और ना हीं उसकी कोई खबर मिली तो परिजनों ने उसको मृत समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिये थे ।

पत्नी मृत समझ कर चुकी हैं दूसरी शादी

12 वर्ष पहले लपाता युवक का नाम छवि मुसहर जो की बक्सर जिले के खिलाफतपुर गाँव का निवासी हैं । जब उसकी माँ वृति देवी उससे इतने वर्ष बाद मिली तो उनकी आंखे भर आई। अपने बेटे को हाथों से मिठाई खिला उसे वतन वापस लौटने की शुभकामना दी। हालांकि इन बारह वर्षो में छवि मुसहर के लिए बहुत कुछ बदल गया है। उनकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली। और परिजनों ने उसे मृत मानकर अंतिम संस्कार भी कर दिया था।

घर से निकला था ससुराल, पहुँचा पाकिस्तान

ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार छवि वर्ष 2009 में घर से ससुराल के लिए निकला था। बक्सर स्टेशन से आरा जाने के लिए उसे ट्रेन पकड़नी थी। शायद वहां से गलत ट्रेन पर बैठा और पंजाब चला गया। वहीं से भटकते हुए पाकिस्तान गया होगा जहां उसे जेल में पाकिस्तानियों ने बंद कर दिया। पिछले साल दिसम्बर में पाकिस्तान सरकार ने भारतीय विदेश मंत्रालय को उसकी सूचना दी थी। उसने अपने पिता, गांव व जिला का नाम बताया। वहां से सत्यापन कर विदेश मंत्रालय को सूचना दी गई। इस तरह चार महिने की कागजी कार्रवाई के बाद वह अपने घर वापस लौट सका है।

अटारी सीमा के रास्ते वापस लौटा

छवि 5 अप्रैल को पाकिस्तान से अटारी सीमा के रास्ते वापस वतन लौटा। उसे पाकिस्तानियों ने बीएसएफ के हवाले किया। जिसके बाद वहां की टीम ने पंजाब पुलिस को सौपा और पंजाब पुलिस ने बक्सर पुलिस को सूचना दी। बक्सर के एसपी नीरज सिंह ने अपने ओएसडी निर्मल कुमार को वहां के लिए रवाना किया। जो उसे लेकर 12 अप्रैल मंगलवार मुफस्सिल थाना पहुंचे।

Previous articleकानपुर: ACP ने लड़की छेड़ रहे शोहदे को महज 5 सेकेंड मे जड़े 5 झन्नाटेदार थप्पड़ ; वीडियो वायरल
Next articleमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम मे धमाका, एक आरोपित गिरफ्तार