पथ निर्माण विभाग ने दादरपुल से होकर गुजरने वाली ट्रैफिक को फिलहाल वन-वे कराने की मांग की है। विभागीय कार्यपालक अभियंता ने एसडीओ पूर्वी को पत्र लिखकर बताया है कि पुल पर जारी मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक का वन-वे होना अत्यंत आवश्यक है। हफ्तेभर से कार्य चल रहा है लेकिन, ट्रैफिक दबाव के चलते उसमें तेजी नहीं आ रही है। काम रोककर वाहनों की आवाजाही करानी पड़ती है। जीरोमाइल से बैरिया जाने वाली रोड में वन-वे हो जाने से कार्य में तेजी आएगी। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि हफ्तेभर पूर्व भी हमने इस बारे में पत्र लिखा था। बुधवार को फिर एसडीओ पूर्वी को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया।जासं, मुजफ्फरपुर : पथ निर्माण विभाग ने दादरपुल से होकर गुजरने वाली ट्रैफिक को फिलहाल वन-वे कराने की मांग की है। विभागीय कार्यपालक अभियंता ने एसडीओ पूर्वी को पत्र लिखकर बताया है कि पुल पर जारी मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक का वन-वे होना अत्यंत आवश्यक है। हफ्तेभर से कार्य चल रहा है लेकिन, ट्रैफिक दबाव के चलते उसमें तेजी नहीं आ रही है। काम रोककर वाहनों की आवाजाही करानी पड़ती है। जीरोमाइल से बैरिया जाने वाली रोड में वन-वे हो जाने से कार्य में तेजी आएगी। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि हफ्तेभर पूर्व भी हमने इस बारे में पत्र लिखा था। बुधवार को फिर एसडीओ पूर्वी को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया।

काम रोककर करानी पड़ती वाहनों की आवाजाही

Input : Dainik Jagran

 

Previous articleखुलने लगी विवेक कुमार के कारनामों की पोल
Next articleकेवी मुजफ्फरपुर व बेली रोड को खिताब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here