हाजीपुर मार्ग पर ननइंटरलॉकिंग कार्य को लेकर शनिवार से तीन ट्रेनें बदले रूट पर चलेंगी। इनमें मौर्य एक्सप्रेस व ग्वालियर मेल मुजफ्फरपुर नहीं आएंगी। इन दोनों ट्रेनों से सफर करनेवाले यात्रियों को हाजीपुर जंक्शन पर ही उतरना होगा। ये ट्रेनें शाहपुर पटोरी होकर चलेंगी। यात्रियों को सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर आना होगा। जानकारी के अनुसार, 14 से 20 अप्रैल तक 15027 मौर्य एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बदले शाहपुर पटोरी मार्ग, 14 से 20 अप्रैल तक 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के बदले मोतिहारी मार्ग से व 14 से 16 अप्रैल तक 11124 ग्वालियर मेल मुजफ्फरपुर समस्तीपुर के बदले शाहपुर पटोरी मार्ग से चलेगी।
Input : Dainik Jagran