बिहार : समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के नीमा चकहैदर गांव के आलोक कुमार चौधरी भारतीय स्टेट बैंक के एमडी बने हैं। आलोक कुमार चौधरी बिहार के तीसरे कर्मचारी हैं, जो भारतीय स्टेट बैंक के एमडी बनाए गए हैं।

वित्तीय मामलों की गहरी जानकारी रखने वाले अधिकारियों में से एक हैं

आलोक कुमार चौधरी कुशल प्रशासक व वित्तीय मामलों की गहरी जानकारी रखने वाले अधिकारियों में से एक हैं। इनके पिता जी स्वर्गीय केदार नारायण चौधरी एक शिक्षक थे। वे उच्च विद्यालय अरुणाचल प्रदेश से प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

तीन भाइयों मे मंझले हैं आलोक कुमार चौधरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलोक कुमार चौधरी तीन भाइयों में मंझले हैं। इनके बड़े भाई अशोक चौधरी अरुणाचल प्रदेश मे शिक्षक पद से अवकाशप्राप्त हैं। वहीं इनके छोटे भाई नवेश कुमार चौधरी मुजफ्फरपुर में एक निजी स्कूल का संचालन करते हैं।

मुजफ्फरपुर से किए हैं शिक्षा ग्रहण

जानकारी के मुताबिक, एसबीआई एमडी आलोक कुमार चौधरी की शिक्षा की बात की जाए तो, उनकी प्रारंभिक शिक्षा श्री कामता प्रसाद उच्च विद्यालय बरहेता से हुई थी। बिहार बोर्ड की परीक्षा अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के बाद उन्होंने लंगट सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर से अपनी पढ़ाई की। स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद वे 1987 मे पीएनबी में अफसर बने थे।

21 अभ्यर्थियों मे से चुने गए हैं

भारतीय स्टेट बैंक मे एमडी पद के लिए मार्च 2022 मे कुल 21 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया था जिसमे से आलोक कुमार चौधरी का चयन किया गया।

Previous articleसमस्‍तीपुर में एक हीं परिवार के पाँच लोग फंदे से लटकते मिले; आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार
Next articleगुजरात की लड़की ने हल्दी-मेहंदी लगाकर,7 फेरे लिए और खुद अपनी मांग भर कर अपने आप से की शादी