केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर मंगलवार को उनके पैतृक गांव सारण जिले के सिताब दियारा पहुंचे। इस दौरान गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला।

जेपी आंदोलन से उठे नेता सत्ता के लिए कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं

अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर हमला बोलते हुये कहा की, ‘जेपी का नाम लेकर, जेपी आंदोलन से उठे नेता आज कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं, सिर्फ सत्ता के लिए। ऐसे लोगों का मकसद बस सत्ता पाना ही होता है। यह जयप्रकाश जी का बताया हुआ मार्ग नहीं है। जयप्रकाश जी ने जीवनभर सत्ता के लिए कुछ नहीं किया, उन्होंने पूरा जीवन सिद्धांतों के लिए काम किया। जयप्रकाश नारायण जी ने आपातकाल थोपने वाली भ्रष्टाचारी और अन्यायी शासन के विरुद्ध पूरे विपक्ष को एकजुट कर देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाई। जेपी ने सत्ता से बाहर रहकर परिवर्तन करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण देश के सामने रखा।’

पीएम नरेंद्र मोदी जेपी के सपनों को पूरा कर रहे हैं : अमित शाह

उन्होंने आगे कहा की, ‘जेपी के स्वतंत्र क्रांति की कांग्रेस पार्टी ने कभी भी सराहना नहीं की। इमरजेंसी लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया गया। सिताब दियारा की इसी धरती पर उन्होंने जाति व भ्रष्टाचार विहीन समाज की कल्पना की पर आज उन्हीं का नाम लेने वाले कुछ लोग कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं। वे जेपी के सपनों को तोड़ रहे हैं। दूसरी ओर देश के पीएम नरेंद्र मोदी सर्वोदय और अंत्योदय को मिलाकर जेपी के सपनों को पूरा कर रहे हैं।’

Previous articleनहीं रहे मुलायम सिंह यादव, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मे ली अंतिम सांस
Next articleजेपी आंदोलन से उठे नेता कुर्सी के लिए कांग्रेस की गोदी में बैठ गए, ‘शाह’ के प्रहार से तिलमिलाए नितीश, बोले-ये लोग अंड बंड बोलते रहते हैं