बिहार के समस्तीपुर की एंजल रॉय ने 8वें साउथ एशिया हाकुकाई कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। उसने जापान के टोकियो में आयोजित होने वाले 37वें वर्ल्ड हाकुकाई कराटे चैम्पियनशिप 2018 के लिए भी क्वालिफाइ किया है। एंजल समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी स्थित धमौन के सुरजीत श्यामल की पुत्री तथा शिवचंद्र नवीन की पौत्री है।
एंजल रॉय छह वर्ष के आयु वर्ग में साउथ एशिया हाकुकाई कराटे चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान लाकर देश को अचंभित कर दिया है। उसने यह उपलब्धि सात अप्रैल तक नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में हासिल की।
अब एंजल अगस्त माह में जापान के टोकियो में आयोजित होने वाले 37वें वर्ल्ड हाकुकाई कराटे चैम्पियनशिप 2018 में साउथ एशिया का प्रतिनिधित्व करेगी।
Input : Dainik Jagran