बिहार : बेतिया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं, जहां एक युवक ने अपनी शादी नहीं कर्राने से नाराज होकर अपने मां और बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमे भाई की मौत हो गई।

शादी नहीं होने से नराज था युवक

जानकारी के अनुसार, बेतिया के एक गाँव के रहने वाले इम्तेयाज खान की शादी नहीं हो रही थी। इस बात से वह इतना नराज हो गया था की, वो अपनी मिन्तु निशा (65) और बड़े भाई जावेद अख्तर (35) पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसके बाद दोनों को आनन-फानन में मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम मे ले जाया गया जहां आरोपी के भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मां की हालत भी गंभीर बनी हुई हैं।

इस मामले पर, एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि आरोपी इम्तेयाज खान की मां की बयान मोतिहारी पुलिस ने दर्ज किया हैं। आरोपी को बुधवार दोपहर ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस ने पकड़ लिया है। भागने के क्रम में गिरने से इम्तेयाज खान जख्मी भी हो गया और उसके सिर में चोट लगी हैं। सुबह पांच बजे आरोपी ने बड़े भाई व अपनी मां पर हमला किया था। चीख सुनकर उसके आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

शादी को लेकर माँ और भाई से करता था विवाद

वहीं ग्रामीणों के अनुसार, इम्तेयाज खान की शादी नहीं हो रही थी। इसको लेकर वह अपने बड़े भाई व मां से हमेशा विवाद करता था और लड़ता झगड़ता रहता था। उसका कहना था कि जब बड़े की शादी हो गई तो अब मेरी भी करो। उसके बड़े भाई और मां उसकी शादी के लिए प्रयासरत भी थे। इस बीच उसने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया।

Previous articleबिहार : राज्य में दो दिनों तक आंधी-बारिश व वज्रपात का अलर्ट; बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत
Next article‘यूपी में का बा’ गाकर फेमस हुईं सिंगर नेहा सिंह राठौर बनीं यूपी की बहू