अभिनय के जुनून के चलते अपना शहर और पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले अंजनी खन्ना को एक समय रोजी-रोटी के लिए मुंबई में बिजनेस करना पड़ा। मगर कहते हैं कि अगर आप कुछ पाने की हिम्मत रखते हैं तो ईश्वर भी आपका साथ देता है। सिकंदरपुर निवासी अंजनी खन्ना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उम्र के तीसरे पड़ाव में उन्होंने फिर से कोशिश शुरू की ओर मेहनत रंग लाई। छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के बाद शहर का यह लाल अब बड़े पर्दे पर अपने अभिनय के झंडे गाड़ रहा है। बालाजी हाउस के कई सीरियल, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया में अभिनय का जौहर दिखा चुके अंजनी खन्ना अब बड़े निर्देशक के साथ अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं की भी पहली पसंद है। इन अभिनेताओं के साथ सत्याग्रह, गब्बर इज बैक जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाने वाले अंजनी अब 21 तारीख शुभ मुहूर्त नामक फिल्म में अभिनेता संजय मिश्रा के साथ लीड रोल में दिखेंगे। यह फिल्म दो नवम्बर को रिलीज हो रही है।

बाटला हाउस में जॉन अब्राहम के साथ दिखाएंगे अपना जलवा
मुंबई में हुए एनकाउंटर पर आधारित फिल्म बाटला हाउस की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसमें जॉन अब्राहम के साथ वे मुख्य भूमिका में हैं। ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में अंजनी ने बताया कि यह फिल्म निखिल आडवाणी प्रोडक्शन की है। 21 तारीख फिल्म में बाहुबली राजनेता की भूमिका है। अंजनी कहते हैं कि इतने सालों बाद अब मेहनत और संघर्ष रंग ला रहा है।
मुजफ्फरपुर के साथ आज भी जुड़ी हैं जड़ें
अंजनी कहते हैं कि मारवाड़ी हाईस्कूल में 12वीं में पढ़ रहा था जब मुंबई आया। अभिनय के जुनून ने बॉलीवुड में पहचान बना दी है मगर अपने शहर को नहीं भूल पाया। आज भी मुंबई में गर्व से कहता हूं कि मुजफ्फरपुर से हूं।
Input : Live Hindustan
