बिहार के मोतिहारी में हुई बड़ी बस दुर्घटना की चर्चा अभी थमी भी नहीं है कि मंगलवार को फिर एक बड़ा बस हादसा हो गया। पटना से किशनगंज जा रही एक यात्री बस राष्ट्रीय उच्च पथ 57 पर सुपौल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात पटना से किशनगंज के लिए खुली बस सुपौल के राघोपुर में एनएच 57 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में दो यात्रर मौके पर ही मारे गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

दुघर्टना का कारण फिलहाल पता नहीं चला है। 50 से अधिक घायलों की संख्या को देखते हुए कहा जा रहा है कि बस में ओवरलोडिंग की गई थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
Input : Dainik Jagran