मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी मे कुछ असमाजिक तत्वों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में बहुत हीं आक्रोश हैं । जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशाशन द्वारा मौके पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। वहीं बापू की प्रतिमा तोड़ने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशाशन जगह जगह छापेमारी कर रही हैं ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने की सूचना मिलते हीं जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुँच गई। और मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने निर्देश देते हुए कहा कि बापू की प्रतिमा को जल्द पुनः स्थापित किया जाएगा ।
मोतिहारी डीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा शांति एवं अहिंसा का संदेश दिया गया था । उनके संदेशों को हमें अनुसरण करके अपने जीवन मे उतारना चाहिए । साथ हीं उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कारवाई सुनिश्चित की जाए। और नगर आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार को डीएम मोतिहारी ने निर्देश देते हुए कहा कि चरखा पार्क की कड़ी सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे, रात्रि सुरक्षा गार्ड, लाइटिंग आदि की व्यवस्था जल्दी सुनिश्चित की जाए।