बॉलीवुड सिनेमा के फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप बात करते हुए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस पर भड़के हुए नज़र आए। उन्होंने बताया सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में चीजें बिल्कुल बदल गई हैं।
मौत के 2 साल बाद भी हर दिन ट्विटर पर ट्रेंड करते हैं सुशांत
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप ने कहा, “हम बेहद हीं अजीब से समय में जी रहे हैं। मौत के दो साल बाद भी सुशांत सिंह राजपूत हर दिन ट्विटर पर ट्रेंड करते हैं। यह बहुत हीं अजीबोगरीब समय हैं, जहां हर चीज को बायकॉट किया जा रहा हैं। यह केवल एक हीं तरफ नहीं हो रहा बल्कि हर क्षेत्र में हो रहा हैं। हर किसी को बायकॉट किया जा रहा हैं, चाहे कोई पॉलिटिकिल पार्टी हो या फिर भारतीय क्रिकेट टीम, हर किसी को। अब देश में बायकॉट कल्चर आ गया हैं। अगर आपको बायकॉट नहीं किया जाता तो आप कोई महत्व हीं नहीं रखते हैं।”
अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं अनुराग
अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दोबारा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। तापसी पन्नू स्टारर यह फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। यह फिल्म साल 2018 में आई स्पेनिश फिल्म ‘मिराज’ का हिंदी रीमेक हैं।
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के आने वाले फिल्म दोबारा की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी एक बयान में कहा था कि वह भी चाहती हैं कि आमिर खान और अक्षय कुमार की तरह उनकी फिल्म भी बायकॉट हो। आजकल हर किसी के लिए बायकॉट एक बड़ा मुद्दा बन गया हैं, खासकर बॉलीवुड फिल्मों में और जैसा कि अनुराग ने कहा कि अगर आपका बायकॉट नहीं किया जाता हैं तो इसका मतलब ये हैं की आप महत्व नहीं रखते हैं।