आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए 56 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले रियान पराग हर्षल पटेल से उलझते हुए नजर आए। दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।

अंतिम ओवर के बाद आपस में भिड़े दोनों

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरूआत काफी खराब रही। आज रॉयल्स सुपरस्टार जॉस बटलर का बल्ला भी नहीं चला। इस दबाव को आरसीबी ने बनाए रखा। हालांकि कप्तान संजू सैमसन ने जरूर प्रेशर रिलीज करने की कोशिश थी लेकिन, ज्यादा देर तक वो भी अपनी रणनीति में सफल नहीं हो सके और अपनी विकेट गवा बैठे।

इस दौरान टीम की जिम्मेदारी रियान पराग पर थी। एक छोर से भले ही राजस्थान की विकेट गिर रही थी. लेकिन, रियान पराग दूसरे छोर पर मैदान मे मोर्चा संभाले जमे हुए थे. उन्होंने आज मौके को अंत तक भुनाया और खराब परिस्थिति में अपनी टीम के लिए नाबाद 56 रन बनाए। वहीं आरसीबी की तरफ से आखिरी ओवर करने आए हर्षल पटेल को उन्होंने आड़े हाथ लिया और आखिर की दो गेदों पर शानदार बैक टू बैक 2 गगनचुंबी छक्के जड़ दिये । इसके बाद जब रियान पराग वापस डगआउट मे जाने लगे तो पीछे से हर्षल पटेल ने कुछ कहा. जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई जिसका विडियो सोशल मिडया पर वायरल हो गया।

देखें विडियो: 

वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजस्थान के लिए मैच फिनिश करने के बाद रियान पराग वापस डगआउट की ओर जा रहे थे. लेकिन, उनके सामने काफी महंगे साबित हुए हर्षल ने पीछे से शायद उन्हें स्लेज करने की कोशिश की, फिर क्या था पराग ने भी पलटकर जवाब दे दिया और फिर तेज गेंदबाज हर्षल गुस्से में उनके खिलाफ आगे बढ़कर कुछ कहते हुए दिखाई दिए. इस दौरान मोहोम्मद सिराज के साथ ही मौजूद एक और खिलाड़ी ने इस तीखी नोंकझोंक को शांत कराने की कोशिश की. हालांकि दोनों के बीच आखिर किस बात को लेकर इतनी बहसबाजी हुई अभी तक इस बारे में खुलासा नहीं हो सका हैं।

Previous article66 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल 28 साल छोटी बुलबुल से करेंगे दूसरी शादी
Next articleविवादों के बीच अपना सरकारी बंगला छोड़कर अचानक राबड़ी आवास शिफ्ट हुये तेजप्रताप यादव