Patna: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के रीजेंट फन सिनेमा (Regent Fun Cinema) ने क्रिसमस के दिन सेना के जवानों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. नए साल से कोई भी सेना का जवान रीजेंट सिनेमा हॉल (Regent Cinema Hall) में मुफ्त सिनेमा देख सकता है. रीजेंट सिनेमा के मालिक सुमन सिन्हा ने क्रिसमस के दिन घोषणा करते हुए कहा कि जवानों के सम्मान में हमने यह फैसला लिया है कि तीनों सेना के कोई भी वर्तमान जवान या फिर रिटायर्ड फौजी (Retired Army) रीजेंट सिनेमा हॉल में मुफ्त टिकट बुक करा सकता है. इसके लिए जवानों को सिर्फ अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. इस घोषणा की सबसे खास बात यह है कि यह सुविधा जवानों के लिए आजीवन है.

रीजेंट सिनेमा के मालिक सुमन सिन्हा ने बताया कि सिनेमा के नियम में यह जोड़ दिया गया है की हर जवान आजीवन मुफ्त में यहां सिनेमा देख सकता है. कोई भी फौजी अगर बुकिंग काउंटर के बजाए ऑनलाइन बुकिंग कराना चाहता है तो उसे यह भी सुविधा मिलेगी. घर बैठे पहचान पत्र के साथ ऑनलाइन मुफ्त टिकट बुकिंग करा सकता है. सुमन सिन्हा ने कहा कि हमारे फौजी भाइयों को फिल्म देखने के लिए कतार में खड़े होने की जरूरत नही हैं. वो बुक माई शो से भी फिल्म का टिकट बुक करा सकते हैं. जैसे अन्य लोग टिकट बुक कराते हैं वैसे ही. उन्होंने बताया कि बुक माई शो पर 1 जनवरी 2021 से अपने आईडी को डालकर शो को बुक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक आईडी पर एक टिकट उपलब्ध कराया जाएगा.

दानापुर और बिहटा के जवानों के लिए खुशखबरी

गांधी मैदान स्थित रीजेंट फन सिनेमा द्वारा जवानों को मुफ्त फ़िल्म दिखाने का फैसले से दानापुर के जवानों और बिहटा के एयरफोर्स के सैनिकों को बड़ा फायदा मिल सकेगा. दानापुर में बड़ी संख्या में जहां आर्मी के जवान हैं, वहीं बिहटा एयरफोर्स में हजारों की संख्या में सैनिक हैं. रीजेंट की इस घोषणा का फायदा हजारों सैनिकों को मिल सकेगा.

Previous articleपटना को मिलेगी जाम से मुक्ति, शहर में 8 जगहों पर बनेगा अंडरपास और फ्लाईओवर
Next articleरातों रात डबल हुआ अंडा का दाम, देश के बाजारों में बिक रहा अब तक का सबसे महंगा