अहियापुर थाना के बखरी में सेल्समैन को गोली मारने का आरोपित विशाल पांडेय रविवार को एसकेएमसीएच से इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर शाम चौकीदार मो. लालू के बयान पर आरोपित के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम बखरी में सेल्समैन बिट्टू को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों व सेल्समैन के साथियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपित विशाल पांडेय को पुनास से गिरफ्तार कर लिया था। वह भी चोटिल था। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। रविवार की सुबह शौचालय जाने का बहाना कर भाग निकला।
Input : Live Hindustan