कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों मे आए प्रभाकर सेल की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई । उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। प्रभाकर सेल का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह करीब 11 बजे अंधेरी स्थित उनके घर लाया जाएगा। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कौन थे प्रभाकर

दरअसल प्रभाकर सेल ने दावा किया था कि वह केपी गोसावी के पर्सनल अंगरक्षक थे। आपको बता दें कि, केपी गोसावी वहीं हैं, जिसकी आर्यन खान के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इतना ही नहीं प्रभाकर सेल ने अपने हलफनामे में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर भी आरोप लगाया था। प्रभाकर का कहना था कि समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स मामले के स्वतंत्र गवाह आरोपियों को खरीदने की कोशिश कर रहे थे।

आर्यन खान ड्रग्स केस के प्रमुख गवाह थे प्रभाकर

प्रभाकर सेल को आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में एक प्रमुख गवाह माना जाता था। प्रभाकर सेल के अनुसार ड्रग केस मामले में 25 करोड़ रुपये के भुगतान पर चर्चा की गई थी, जिसमें से अधिकारी समीर वानखेड़े के लिए 8 करोड़ रुपये देने की बात हो रही थी। बता दें कि पहले एनसीबी (NCB) जांच का नेतृत्व कर रहा था। लेकिन प्रभाकर के दावों के तुरंत बाद, एनसीबी हरकत में आई और समीर वानखेड़े व अन्य के बयान दर्ज करने के लिए पाँच सदस्यीय टीम को मुंबई भेजा दिया।

Previous articleरात मे छात्रा से मिलने पहुँचे शिक्षक को पकड़कर ग्रामीणों ने कराई शादी
Next articleभारत-नेपाल के बीच आज से दौड़ेगी ट्रेन : शुभारंभ मे PM मोदी व नेपाली PM देउबा संग नीतीश कुमार भी होंगे शामिल