स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का बीते रविवार को निधन के साथ एक खूबसूरत युग का भी अंत हो गया हैं । लता दीदी के निधन के बाद पूरा देश शोक मे डूबा हैं और सब उन्हे याद कर रहे है । लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने भी उन्हे याद करके मे एक पुरानी फोटो अपने insta पर शेयर करी हैं । और पोस्ट के कैप्सन मे लिखा हैं की ‘ बचपन के दिन भी क्या दिन थे । दीदी और मै’ और साथ मे हर्ट का एमोजी भी दिया हैं ।

 

View this post on Instagram

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)

 

पुरानी फोटो देख फैंस कर रहे है रियाक्ट

लता दीदी संग आशा भोसले के साथ बचपन की तस्वीर देख फैंस भी अपना प्यार लूटा रहे है और आशा जी को इस मुश्किल घड़ी मे स्ट्रॉंग रहने की सलाह दे रहे है ।

 

Previous articleचिराग पासवान जेपी गोलंबर से राजभवन तक करेंगे मार्च , कहा- कभी भी गिर सकती है नितीश सरकार
Next articleमुजफ्फरपुर में बच्ची को बहलाकर छत पर ले जाकर पड़ोस के चचेरे भाई ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस के गिरफ्त मे आरोपी