स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का बीते रविवार को निधन के साथ एक खूबसूरत युग का भी अंत हो गया हैं । लता दीदी के निधन के बाद पूरा देश शोक मे डूबा हैं और सब उन्हे याद कर रहे है । लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने भी उन्हे याद करके मे एक पुरानी फोटो अपने insta पर शेयर करी हैं । और पोस्ट के कैप्सन मे लिखा हैं की ‘ बचपन के दिन भी क्या दिन थे । दीदी और मै’ और साथ मे हर्ट का एमोजी भी दिया हैं ।
View this post on Instagram
पुरानी फोटो देख फैंस कर रहे है रियाक्ट
लता दीदी संग आशा भोसले के साथ बचपन की तस्वीर देख फैंस भी अपना प्यार लूटा रहे है और आशा जी को इस मुश्किल घड़ी मे स्ट्रॉंग रहने की सलाह दे रहे है ।