पटना : बिहार मे आजकल सीएम नीतीश कुमार के भाजपा का साथ छोड़कर आरजेडी से हाथ मिलाने की चर्चा जोरों पर हैं। कहा जा रहा हैं कि जल्द ही सीएम नितीश की पार्टी जेडीयू एनडीए से नाता तोड़कर बिहार मे महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बना सकती हैं। इसी बीच बक्सर सांसद व मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे ने इसपर बड़ा बयान दिया हैं। अश्विनी चौबे ने इन चर्चाओं को खारिज करते हुए साफ कर दिया हैं कि बिहार में एनडीए की सरकार को बचाने के लिए बीजेपी हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे। डबल इंजन की सरकार चलती रहेगी।
डबल इंजन की सरकार चलती रहेगी
दिल्ली संसद भवन के परिसर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमेशा बिहार के विकास के लिए बीजेपी ने कुर्बानी देकर राज्य में एनडीए को बचाया हैं और बिहार का विकास किया हैं। ऐसे ही आगे भी बीजेपी कुर्बानी देकर एनडीए की सरकार को बचाएगी। बिहार की डबल इंजन की सरकार ऐसे हीं चलती रहेगी, हमारा ब्रेक पर पूरा कंट्रोल हैं। चौबे ने एनडीए गठबंधन में दरार की बातों को नकारते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे। अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि जिस तरह की अफवाह चल रही हैं, उनपर बीजेपी विश्वास नहीं करती हैं।
वहीं बिहार में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का होने के सवाल पर अश्विनी चौबे ने कहा की, जब एनडीए से ही नीतीश कुमार सीएम हैं तो भाजपा का मुख्यमंत्री बनने का सवाल हीं कहां से आता हैं। बिहार की नीतीश कुमार सरकार में बीजेपी के दो डिप्टी सीएम हैं और एनडीए गठबंधन को बरकरार रखने के लिए बीजेपी हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं।