केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा की, लोकसभा की बात तो छोड़िए अगर नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव जीत कर दिखा दे तो भारत सरकार उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार देगी। जो आदमी अब तक 17 साल में एक भी चुनाव नहीं लड़ा। वह अब यूपी में चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

दरअसल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को एक बयान दिया था की, “फूलपुर, अंबेडकरनगर और मिर्जापुर के लोग चाहते हैं की, नीतीश कुमार वहाँ से लोकसभा का चुनाव लड़ें, आगे उन्होंने कहा था की नीतीश कुमार और अखिलेश यादव अगर वहां से मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा 65 से 20 सीट पर पहुंच जाएगी।”

वही पत्रकारों ने जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से पूछा की, सीएम नीतीश कुमार यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं तो उन्होंने कहा की, “जो आदमी 17 साल में एक भी चुनाव नहीं लड़ा वो अब यूपी में लड़ने की सोच रहा हैं। यदि यूपी से चुनाव लड़े तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। नीतीश कुमार “मुंगेरीलाल के हसीन देख रहें हैं” अगर वो कहीं से एक विधानसभा सीट जीत कर दिखाएं तो इसके लिए भारत सरकार उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार देगी।”

Previous articleटी-20 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई ने लॉन्च की भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई जर्सी
Next articleचिराग पासवान के निशाने पर सीएम नीतीश, कहा- बिहार मे जंगलराज नहीं डबल जंगलराज आ गया हैं