घूस में 1 किलो पेड़ा मांगकर बुरा फंसा ASI, वीडियो वायरल होते ही SP ने किया सस्पेंड : बिहार में पुलिस की घूसखोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. घटना राजधानी पटना की है जहां एक पुलिस एएसआई को घूस में पेड़ा मांगना इतना भारी पड़ गया कि उसे सस्पेंड होना पड़ा.
पूरा मामला वाहन चेकिंग से जुड़ा है. सस्पेंड किए गए एएसआई का नाम भोला राय है, जिसने चेंकिंग के दौरान प्रदूषण के कागजात नहीं रहने पर एयरफोर्स के पूर्व कर्मी से घूस के एवज में एक किलो पेड़ा मांगा था. इस घटना का वीडियो जब पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा को पुलिस की किरकिरी हुई जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के एएसआई भोला राय को एसपी ट्रैफिक ने सस्पेंड कर दिया.
घूस में पेड़ा मांगने की ये घटना राजधानी पटना के पुनाईचक के पास हुई थी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि रिश्वतखोरी के वीडियो के वायरल होने के बाद इस पूरे मामले की पड़ताल कर कार्रवाई की गई है. घूस मांगने की ये घटना दो दिन पहले की है. एयरफोर्स का पूर्व सैनिक अपनी गाड़ी से जा रहा था इसी दौरान पुनाईचक के पास ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका था.
जांच के दौरान पता चला कि एयरफोर्स के पूर्व कर्मी की बाइक का प्रदूषण फेल हो चुका है, जिसके बाद ट्रैफिक के सिपाहियों ने उसे 20 से 30 हजार जुर्माना देने की बात कही. इसके कुछ ही देर बाद एएसआई भोला राय ने युवक को पैसे के बदले एक किलो पेड़ा लाने को कहा. घूस में एक किलो पेड़ा मांगने की घटना का वीडियो युवक ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया जिसके बाद आरोपी पुलिस एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही इस घटना में अन्य पुलिसवालों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.