एटीएम फ्रॉड ने दो लोगों के खाते से 95 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में सदर व नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार, मोतीपुर के राजीव कुमार ने यादवनगर स्थित एक एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी की थी। उस समय दो युवक ताक-झांक कर रहे थे। कुछ देर बाद मोबाइल पर 40 हजार निकासी का मैसेज आया। बैंक में जानकारी लेने पर पता चला कि किसी खुशबू देवी के खाते पर उक्त राशि ट्रांसफर की गई थी। इधर, बालूघाट के अमरनाथ सिंह के खाते से 55 हजार की निकासी कर ली गई। वह बनारस बैंक चौक स्थित एटीएम से निकासी करने गए थे। इसी दौरान चार-पांच युवकों ने झांसा देकर कार्ड बदल लिया।

Input : Hindustan

Previous articleनिलंबित SSP विवेक कुमार की खुल रही पोल, जानिए कैसे बना ली थी अकूत संपत्ति
Next articleआज कई इलाकों में छह घंटे तक नहीं रहेगी बिजली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here