एटीएम फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने मदद के बहाने तीन लोगों का एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद तीनों के खाते से 70 हजार रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। समस्तीपुर खानपुर इलाके के विकास नीम चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम से निकासी करने गए थे।
इसी दौरान दो युवकों ने मदद करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और 85 सौ रुपए निकाल लिए। वहीं, माधोपुर की खुशबू कुमारी का एटीएम कार्ड बदलकर 24 हजार रुपए और रतवारा के सुनील कुमार के खाते से 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए गए। काजी मोहम्मदपुर व सदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Input : Dainik Bhaskar