जेईई मेन 2018 के रिजल्ट में बिहार के अतुल वर्मा को पूरे देश भर में 17वां स्थान मिला है. इस परीक्षा में बिहार से लगभग 53 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जानकारी के अनुसार इसमें कुल 231024 अभ्यर्थी सफल हुए. रिजल्ट को लेकर आ रही रिपोर्ट के अनुसार जेईई मेन में जनरल कैटेगरी से 111275 अभ्यर्थी, ओबीसी कैटेगरी से 65313 अभ्यर्थी, एससी कैटेगरी से 34425 अभ्यर्थी, एसटी कैटेगरी से 17256 अभ्यर्थी तथा दिव्यांग कोटे से 12755 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. रिजल्ट के आने के बाद से ही अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
बता दें कि बिहार में इस बार अभयानंद सुपर 30 का जलवा रहा है. उनके 29 में से 26 छात्रों ने इस परीक्षा में बाजी मारी है. रविवार को अभयानंद ने 27 छात्रों के सफल होने का दावा किया था. इस शानदार प्रदर्शन से छात्रों में ख़ुशी की लहर है. वहीं जेईई मेन 2018 का रिजल्ट अपने वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है. इस बार जेनरल का कटऑफ 75 किया गया था, जबकि पिछले साल यह 81 था.
जेईई मेन पेपर वन में आए नंबर्स के आधार पर जेईई के लिए ऑल इंडिया रैंक जारी की गई है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे. इस साल ऑफलाइन एग्जाम का आयोजन 8 अप्रैल, 2018 को और ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन 15-16 अप्रैल को हुआ था.
सीबीएसई देश भर के अलग-अलग टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए जेईई का आयोजन किया जाता है. ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 112 शहरों में 1621 परीक्षा केंद्रों पर की गई थी. इस परीक्षा में 646814 पुरुष, 266745 महिला और 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
Input : Live Cities