औरंगाबाद : औरंगाबाद में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह विडियो दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव की बताई जा रही हैं । दरअसल, अंछा गांव में एक बारात आई हुई थी। उसी मे पैक्स अध्यक्ष का साला राकेश कुमार सिंह जो की आरा के बलिगांव गांव निवासी हैं वो हर्ष फायरिंग करते दिखा। राकेश सिंह ताबड़तोड़ 2 राउंड फायरिंग किया फिर तीसरा राउंड भी फायरिंग करने वाला था की उसे वहां मौजूद लोगों ने रोक लिया और फायरिंग करने से मना कर दिया। उसके बाद युवक फायरिंग करना बंद कर दिया।

एक तरफ आरकेस्ट्रा प्रोग्राम तो दूसरी तरफ फायरिंग

स्थानीय लोगो के अनुसार बारात में आरकेस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन हुआ था। एक तरफ आरकेस्ट्रा प्रोग्राम चल रहा था। तो दूसरी तरफ पैक्स अध्यक्ष का साला राकेश कुमार सिंह ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग कर रहा था। कुछ लोग आरकेस्ट्रा प्रोग्राम देख रहे थे तो कुछ लोग फायरिंग करते राकेश सिंह को। इस पूरे कारनामे का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वहीं स्थानीय लोग राकेश कुमार सिंह पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने कार्यवाई का अश्वशन दिया

यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस से कारवाई की मांग करने लगे। इस मामले में दाउदनगर एसडीपीओ ऋषि राज ने बताया कि जानकारी इकट्ठा की जा रही है। इस हर्ष फायरिंग का मामला सत्य पाए जाने पर आगे की कारवाई की जाएगी ।

Previous articleपीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बताया असली समाजवादी नेता, बिहार में सियासत गर्म
Next articleहिजाब मांग करने वालों को हाई कोर्ट का झटका, जस्टिस बोले- छात्र मजहबी ड्रेस की जिद नहीं कर सकते