ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैं। शेन वार्न के प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि उनका थाईलैंड के कोह समुई में एक अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैं ।

शेन वार्न के प्रबंधन द्वारा बयान में कहा गया की, “शेन वार्न अपने विला में मृत पाए गए और चिकित्सा कर्मचारियों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, उनको पुनर्जीवित नहीं किया जा सका। उनके परिवार इस समय गोपनीयता का अनुरोध करता हैं और नियत समय में और विवरण प्रदान किया जाएगा”।

 

 

Previous articleमुजफ्फरपुर : लड़का नहीं होने पर ससुराल वालों ने महिला को केरोसिन से जिंदा जलाया, 23 दिन बाद मौत
Next articleमुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ने सेना में शामिल होने का दिया टिप्स, बोले – बिचौलियों के चक्कर मे न पड़े