मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर के सिकंदरपुर मे सोमवार की सुबह एक ऑटो चालक युवक ने गले मे फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। मृतक के माँ के अनुसार वह अपनी ऑटो की बैट्री चोरी हो जाने से बहुत दुखी था। उसके ऑटो की बैटरी की चोरी की हफ्ते भर पहले हुआ था जिसके बाद से हीं वह तनाव मे था।
इस घटना की सूचना मिलने पर सिकंदरपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। मृतक युवक की पहचान 22 साल के गोलू कुमार के रूप मे हुई हैं। वह अपनी माँ के साथ एक किराए के मकान मे रहता था। और अपना खुद का ऑटो चलाता था। ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं ।
खाना खाने को कहकर निकली थी माँ
मृतक गोलू कुमार की माँ दुलारी देवी ने बताया कि एक सप्ताह पहले किसी ने उसके ऑटो से बैट्री चोरी कर लिया था। जिसके बाद से बाद से वह काफी तनाव मे था। और हमेशा परेशान रहता था। उसको शक था कि उसी इलाके के रहने वाले एक युवक ने उसकी ऑटो की बैट्री चोरी किया हैं। सोमवार सुबह मृतक की माँ खाना बनाकर किसी काम से बाहर निकली थी। और गोलू को कहा था कि खाना बन गया हैं, खा लेना।
गमच्छे के फंदे से लगाया फाँसी
कुछ देर बाद जब मृतक की माँ लौटकर आयी तो देखा कमरा का दरवाजा अंदर से बंद था। तो उन्होंने दरवाजा को खटखटाया। पर अंदर से कोई जबाब नहीं आया। काफी देर तक अंदर से कोई आवाज नहीं आया तो उन्हे संदेह हुआ फिर उन्होने खिड़की के छेद से अंदर झाक कर देखि तो सन्न रह गई । गोलु गमछा के फंदे मे पंखे से झूल रहा था । इसके बाद वो रोने चिल्लाने लगी । जिसे सुनकर आसपास के लोगो की भीड़ वहाँ जूट गई । और लोगो ने दरवाजा तोड़कर उसके शव को फंदे से उतारकर स्थानीय क्लीनिक के पास ले गए जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की माँ का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है। उसके परिजन जो बयान देंगे। उसी आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी