नगर थाना क्षेत्र के कंपनीबाग इलाके में एक महिला ने ऑटो सवार यात्री विश्वनाथ सिंह की जेब से 25 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में गुरुवार की शाम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसी कैमरे की फुटेज को खंगालने की कवायद कर रही है। 1बताया गया कि पीड़ित मूल रूप से समस्तीपुर के रहने वाले हैं। 40 हजार रुपये लेकर खरीदारी करने आए थे। खरीददारी करने के बाद 25 हजार रुपये शेष बच गए। कंपनीबाग से ऑटो में बैठकर निकले। उसमें पहले से एक महिला थी। बैठते ही बातचीत करने लगी। शरीर पर हाथ फेरने लगी। इसी दौरान जेब से राशि निकाल ली। चालक को इशारा कर ऑटो रुकवाया और पीड़ित को उतार दिया। आगे नहीं जाने की बात कही। उतरने के बाद जेब में हाथ डाला तो रुपये गायब पाया। तब तक ऑटो लेकर चालक और महिला भाग चुके थे।

Input : Dainik Jagran

Previous articleऑटो चालक की कमर से पिस्टल व गोली बरामद
Next articleबाइकर्स ने ब्रह्मपुरा में रिटायर्ड अकाउंटेंट से 50 हजार छीने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here