
महिंद्रा की जावा मुंबई में लॉन्च हो गई। इसकी शुरुआती कीमत 1.55 लाख रुपए है।
इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जावा, जावा फोर्टि टू, जावा पेरॉक। जावा फोर्टि टू की कीमत 1.55 लाख रुपए है तो जावा पेरॉक की कीमत 1.89 लाख रुपए है।
जावा फोर्टि टू की कीमत 1.55 लाख रुपए रखी गई है। जावा पेरॉक 334 सीसी की बाइक है वहीं जावा और जावा फोर्टि टू 293 सीसी की बाइक है। इसमें सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक है। इसकी मैक्सिमम पावर 27 बीएचपी है। जावा का वजन 170 किलो है।
15 नवंबर से इसकी बुकिंग शुरू हो गई है जावा की साइट पर जाकर इसकी बुकिंग की जा सकती है। कंपनी ने जावा को 3 कलर ( ब्लैक, ग्रे, मैरून)में उतारा है । कंपनी ने जावा पेरॉक को केवल ब्लैक कलर में निकाला है। यह कस्टमाइज्ड बाइक है जिसे अपनी इच्छा के मुताबिक संवारा जा सकता है।
इन सभी बाइक्स की डिलीवरी अगले साल की जाएगी। इसमें 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 27hp का पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। अभी 64 डिलर्स ने बाइक की डिलीवरी के लिए समझौता किया है।