एक बार फिर से पार्ट 2 के छात्रो की परीक्षा टली। जहाँ एक ओर लागातार सत्र पीछे चलने के कारण बिहार विवि के छात्र परेशान रहते है।

वही एक बार से फिर से परीक्षा के उम्मीद में बैठे छात्रों को निराशा हाथ लगा है।

जानकारी दे दू की बिहार विवि ने पार्ट 2 की परीक्षा संभावित रूप 16 अप्रैल से होने की बात कही थी,लेकिन अभी तक किसी भीं प्रकार की सूचना नही दी गई है।
सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है कि अभी किसी भी प्रकार की तिथि तय नही की गई है जैसे ही होगी फिर सुचना दे दी जायेगी।

 

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

 

Previous articleऑनलाइन जेईई मेन कल से
Next articleबिहार के लाल पंकज त्रिपाठी को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here