एक बार फिर से पार्ट 2 के छात्रो की परीक्षा टली। जहाँ एक ओर लागातार सत्र पीछे चलने के कारण बिहार विवि के छात्र परेशान रहते है।
वही एक बार से फिर से परीक्षा के उम्मीद में बैठे छात्रों को निराशा हाथ लगा है।
जानकारी दे दू की बिहार विवि ने पार्ट 2 की परीक्षा संभावित रूप 16 अप्रैल से होने की बात कही थी,लेकिन अभी तक किसी भीं प्रकार की सूचना नही दी गई है।
सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है कि अभी किसी भी प्रकार की तिथि तय नही की गई है जैसे ही होगी फिर सुचना दे दी जायेगी।
