सावन के महीने में बाबा गरीबनाथ पर सुगमतापूर्वक जलाभिषेक के लिए एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने डीडीसी शैलजा शर्मा को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में आधी रात बाद 12 बजे से सुबह 5 बजे तक जलाभिषेक नहीं करने का सुझाव दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिन के उजाले में जलाभिषेक करने की बात कही गई है।

इस दौरान मंदिर का पट बंद करने की बात कही गई है। साथ ही स्थानीय कांवरिया व अन्य श्रद्धालुओं से सुबह 10 बजे के बाद जलाभिषेक को आग्रह करने के लिए कहा गया है। प्रस्ताव में बीच के दो सोमवार को अत्यधिक भीड़ के कारण दो अरघा लगाने की बात भी है।

एसडीओ ने पुराने मार्ग से ही कांवरियों को सुगमतापूर्वक गरीब स्थान मंदिर तक लाए जाने को उपयुक्त माना है। उन्होंने कहा है कि एनएच-28 के साथ सकरा व हाजीपुर का रूट होने से खबरा मंदिर के निकट यातायात बाधित होता है। इसलिए सामने की सड़क पर छह से आठ लेन की बैरिकेडिंग कराई जानी चाहिए ताकि लोग कतार में आगे बढ़ते रहें। मोटरसाइकिल से आनेवाले श्रद्धालुओं की बाइक रामदयालुनगर से पहले ही रोकने के लिए कहा है।

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleखुशखबरी : अब 10 अप्रैल से हमसफर से कीजिए रेलयात्रा, जानिए टाइम टेबल
Next articleबिहार: मुंगेर, समस्‍तीपुर के बाद अब नवादा में माहौल खराब, हवाई फायरिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here