बैरिया बस स्टैंड में न सिर्फ यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी बल्कि बसों की टाइमिंग की मॉनिटरिंग भी होगी। इसको लेकर गुरुवार को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने एसडीओ पश्चिमी जे. प्रियदर्शिनी के साथ बस स्टैंड का निरीक्षण किया। इस दौरान बस स्टैंड के जीर्णोंद्धार व बेहतर यात्री सुविधा मुहैया कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही गंदगी व अव्यवस्था देखकर कर्मियों को फटकार लगाई। डीएम ने बस स्टैंड में जगह-जगह जलजमाव को देख पानी निकासी की व्यवस्था की जानकारी ली। आधा-अधूरे नाला निर्माण व जगह-जगह टूटी सड़क देख इसका कारण पूछा। उन्होंने एसडीओ को निर्देश दिया कि तत्काल प्राथमिकता के आधार पर इसका निर्माण कराया जाए। डीएम ने अधूरे नाले के साथ जर्जर सड़क व दीवार की मरम्मत का निर्देश दिया। उन्होंने नाले पर डाले गए भारी-भरकम स्लैब को देखकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि नाला के अनुसार ही स्लैब की मोटाई हो जिससे जरूरत पड़ने पर आसानी से सफाई हो सके। पानी निकासी के अनुरूप ही नाले की ढलाई करने का निर्देश दिया। साथ ही बस स्टैंड के अंदर जर्जर सड़क की अविलंब मरम्मत कराने को कहा।
Input : Live Hindustan