सोशल मीडिया में आजकल इतनी ताकत है कि यह लोगो को रंक से राजा बना देता हैं। सोशल मीडिया पर लोग महज कुछ हीं सेकंड्स मे वायरल होकर दुनियाभर में मशहूर हो जाते हैं। ऐसा हीं इस बार एक गुब्बारे बेचने वाले लड़की के साथ हुआ हैं । दरअसल, केरल राज्य की रहने वालीं किस्बू नामक लड़की सड़क पर गुब्बारे बेचने का काम किया करती थी। तभी किस्बू पर अर्जुन कृष्णन नाम के एक मशहूर फोटोग्राफर की नजर पड़ी और उसने किस्बू की कुछ तस्वीरें खींच ली। और खींची गई तस्वीरों को अर्जुन कृष्णन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया। इस शेयर किए हुये फोटो में किस्बू की सादगी साफ झलक रही थी, जिसकी वजह से ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

एक उत्सव मे खिचा था फोटो
अर्जुन कृष्णन के अनुसार, उन्होंने 17 जनवरी 2022 को अंडालूर कावु उत्सव मे किस्बू को सड़क किनारे गुब्बारे बेचते हुए देखा था। किस्बू की सादगी व खूबसूरती से प्रभावित होकर उन्होंने अपना कैमरा निकाला और उसकी कई सारी तस्वीरे खींच ली। तस्वीरें लेने के बाद उन्होंने इन सारी तस्वीरों को किस्बू और उसकी माँ को दिखाया और उन्हें भी ये सारी तस्वीरें पसंद आई । फिर कुछ दिन बाद में उनमें से एक तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो की वायरल हो गई। किस्बू की फोटो वायरल होने पर एक मेकअप आर्टिस्ट रेम्या प्रजुल ने उनसे संपर्क करके किस्बू के मेकओवर की बात की।

रातो रात बनी सोशल मीडिया सेंसेशन
किस्बू मेकओवर के बाद रातो रात बनी सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया छा गई । वे इन तस्वीरों मे बेहद खूबसूरत और बिल्कुल अलग दिख रही है। इन फोटोशूट में किस्बू को पारंपरिक कसावु साड़ी में सोने के गहनों के साथ देख सकते हैं. किस्बू के मेकओवर के बाद तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा हैं। और लोग इन किस्बू की तस्वीरों को देखने के बाद उसकी खूबसूरती के कसीदे पढ़ रहे हैं।