सरैया पुलिस ने सैकड़ों बोतल शराब बरामद किया। सरैया एसडीपीओ डॉ शंकर झा ने बताया कि सरैया थाना प्रभारी मो अलाउद्दीन ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के बसंतपुर पट्टी गांव के बिनोद साह के घर के पीछे बगीचा में छापेमारी कर 406 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया। पुलिस बरामद के सम्बंध में छानबीन कर रही है।