आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हार्ईवे को नए साल में चालू करना है। इसको लेकर बीएसआरडीसी ने निर्माण एजेंसी को दो सप्ताह के अंदर काम पूरा करने का टास्क दिया है। एजेंसी ने बेली रोड फ्लार्इओवर की रेलिंग की ढलाई शुरू कर दी है।

फ्लार्इओवर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य पूरब की तरफ से पूरा कर लिया गया है। पश्चिम की तरफ रोड प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। एजेंसी के मुताबिक बेली रोड फ्लार्इओवर का निर्माण कार्य पूरा होते ही रोड प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। यानी, एक जनवरी से आमलोगों के गाड़ियों के परिचालन के लिए हाईवे पूरी तरह से खुल जाएगा। इसके बाद 6.3 किलोमीटर की दूरी 6 मिनट में लोग तय करेंगे। हाईवे से बाएं की तरफ सर्विस लेन में उतरने के लिए 9 कट मिलेंगे।
महेशनगर-पानी टंकी के सामने डिवाइडर बनेगा : सिक्स लेन हाईवे पर यू-टर्न बनाने की मांग किए जाने वाले जगह पर शनिवार की शाम डिवाइडर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।