भगवान महावीर के जन्म स्थल बासोकुंड को वैशाली का हिस्सा बनाए जाने की कवायद शुरू की गई है। इसके लिए वैशाली के एसपी राकेश कुमार ने प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास को प्रस्ताव भेजा है। इसमें बासोकुंड को वैशाली जिले के प्रशासनिक क्षेत्र में शामिल करने की बात कही गई है। सरैया प्रखंड स्थित बासोकुंड में जैन मंदिर है। यह स्थल पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इसे वैशाली जिले में शामिल किए जाने को लेकर बार-बार मामला उठता रहा है।

मंदिर में चोरी के बाद सुरक्षा की समीक्षा : दो मार्च को मंदिर से अष्टधातुओं की मूर्तियों की चोरी कर ली गई। धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व की लाखों की इन मूर्तियों की चोरी के बाद मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन की चिंता बढ़ गई। छह मार्च को आयुक्त ने बासोकुंड को प्रशासनिक रूप से वैशाली में शामिल किए जाने को लेकर एसपी से रिपोर्ट मांगी थी।

Input : Dainik Jagran

Previous articleशहरवासियों का खून पी रहे मच्छर निगम की अनदेखी से बरपा कहर
Next articleRRB ने 90,000 पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को किया सावधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here